
नवकार सेवा संस्थान द्वारा अन्नक्षेत्र में निर्धनों की सेवाकर भोजन कराया
सैलाना।नगर महिलाओं की सामाजिक संस्था
श्री नवकार संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष सीमा कोठारी के नेतृत्व में जावरा के अन्नक्षेत्र क्षेत्र पर जाकर अनुकरणीय कार्य करते हुए क्षेत्र में निवासरत निर्धन वृद्धजनो की सेवा के साथ भोजन करवाया साथ ही महिला मंडल द्वारा जावरा अन्नक्षेत्र में आजीवन कायम तिथि के रूप में 15550 रुपए की राशि भेंट कर अनुकरणीय कार्य किया।

इस कार्य के लिए सभी बहनों की बहुत-बहुत अनुमोदना की गई। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सीमा कोठारी के अतिरिक्त उपाध्यक्ष शकुंतला चंडालिया, कोषाध्यक्ष शकुंतला चंडालिया, अंशु गहलोत, सरिता मेहता, अंजू चंडालिया, बिंदिया चंडालिया, मनीषा चंडालिया,
साधना रांका, ज्योति चंडालिया,
रमिला श्रीमाल, शर्मिष्ठा चंडालिया सहित संस्था के सदस्यों ने इसके साथ सेमलियाजी तीर्थ तथा अष्टापद तीर्थ पहुंचकर धर्म आराधना में भाग लिया।








