नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार के सामने बड़ी चुनौती ठगौरी नकली पुलिस को पकड़ने की जिम्मेदारी

SHARE:

नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार

नवागत थाना प्रभारी के सामने बड़ी चुनौती चौबीस घंटे पूर्व लाखों रुपए के जेवर ठगी मामले में आरोपियों की तलाश करना। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस थानों की बड़ी सर्जरी के साथ ही सैलाना थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया को रावटी थाना की कमान सौंपते हुए सैलाना में पिंकी अजनार को थाना प्रभारी बनाया गया।
यह आदेश जारी हुआ ही था कि बुधवार को नगर के बायपास मार्ग पर दो बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर एक बुजुर्ग सदर बाजार निवासी सुशील शर्मा को सुरक्षा का वास्ता देते हुए गले से सोने की चेन और अंगूठी उतरवाकर भाग खड़े हुए।और अंगूठी लेकर रफूचक्कर होने के साथ ही पुलिस की नींद उड़ा दी।
इधर गुरुवार को नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही सबसे बड़ी चुनौती चौबीस घंटे पूर्व ठगी की वारदात को सुलझाना है।जो अभी अभी विरासत में मिली है।अजनार ने सबसे पहले अपने स्टाफ का परिचय प्राप्त किया।साथ ही लाखों की ठगी प्रकरण को चुनौती के रूप में लेते हुए संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद एस आई शंकर सिंहशक्तावत,
एएसआई हितेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक संदीप भदौरिया,सीताराम पेनिवार,नरेंद्र सिंह झाला सहित पुलिस कर्मियों के साथ नगर में पैदल भ्रमण करते हुए भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया।

नगर भ्रमण करते थाना प्रभारी पिंकी अजनार

newsmp241
Author: newsmp241

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई