शासकीय महाविद्यालय सैलाना में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

SHARE:


सैलाना शासकीय महाविद्यालय  में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. पी. पाटीदार ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने तथा ऑनलाइन फ्रॉड से बचने हेतु सचेत रहने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्रो. भूपेंद्र मंडलोई ने साइबर स्वच्छता, डिजिटल सुरक्षा, जिम्मेदार ऑनलाइन आचरण के साथ ही साइबर अपराध से बचने के लिए रखने वाली विभिन्न सावधानियां की विस्तार से जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अनुभा कानडे, डॉ. अशोक रावत, डॉ एस एस रावत, डॉ हरिओम अग्रवाल, प्रोफेसर आशा राजपुरोहित, डॉ. मंजुला मंडलोई, डॉ. हेमंत बामनिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविकांत ने किया। आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सौरभ ई लाल ने साइबर सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक रहने एवं मोबाइल इंटरनेट टेक्नोलॉजी का सतर्कता पूर्वक इस्तेमाल करने की बात कही।

News Mp 24
Author: News Mp 24

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई