ठगी की वारदात ने पुलिस की नींद उड़ाई असली पुलिस नकली पुलिस को खोजने में जुटी

SHARE:

चार लाख के आभूषणों की ठगी मामले में पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए सीसीटीवी खंगालकर सुराग खोजने का प्रयास किया जा रहा है


रतलाम जिले के सैलाना
बायपास मार्ग पर बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर असली पुलिस के सामने चुनौती खड़ी करते हुए बुजुर्ग व्यक्ति से सोने की चेन और अंगूठी उतरवाकर रफूचक्कर हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर बाजार निवासी सुशील पिता बसंतीलाल शर्मा प्रतिदिन की तरह जुनावास स्थित गोविंद कुंड से दर्शन कर राजवाड़ा के समीप अपने पुराने घर होते हुए बायपास स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर वापस घर आ रहे थे तभी रास्ते में दो बाइक सवार युवकों ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए आईडी कार्ड दिखाया और कहा कि महंगे सोने के आभूषण पहनकर बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है आप चेन और अंगूठी उतारकर जेब में रख लीजिए और युवक ने खुद अपने हाथ से चेन और अंगूठी उतरवाकर ध्यान भटकाते हुए नकली आभूषण की पुड़िया बांधकर शर्मा के हाथ में थमा दी।और रफूचक्कर हो गए।
शर्मा जब थोड़ी दूर आगे बढ़े और शक होने पर कागज की पुड़िया को खोलकर देखा तो नकली चेन अंगूठी देखते ही उनके होश उड़ गए।
वारदात से घबराए शर्मा ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गड़रिया, धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान एवं आरक्षक फ़क़ीरचंद्र सोलंकी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस वारदात के बाद से ही घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। फर्जी पुलिस बने बदमाशों द्वारा ठगी गई सोने की चेन और अंगूठी की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति से सावधान रहे ओर संदेह होने पर तत्काल 100 या 112 नंबर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दें।बहरहाल पुलिस पूरी मुस्तैदी से बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है

सुशील शर्मा पीड़ित बुजुर्ग
सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए
newsmp241
Author: newsmp241

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई