किराना दुकान पर बिक रही थी अवैध लंदन प्राइड रॉयल सिलेक्ट बीयर पुलिस ने दबिश देकर की जप्त की दुकानदार गिरफ्तार

SHARE:

रतलाम पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई कर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर  राकेश खाखा एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना शिवगढ़ प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अनीषा जैन द्वारा कार्यवाही करते हुए
थाना क्षेत्र के राजपुरा माताजी थाना शिवगढ़ निवासी राकेश पिता रायसिंह कटारा की  किराने की दुकान पर अवैध रूप से शराब रखकर बेचते  पकड़ा।तलाशी लेने पर दुकान के अंदर छुपाकर रखे गए शराब के कार्टन चेक करने पर विभिन्न ब्रांड की बीयर एवं अंग्रेजी/देशी शराब बड़ी मात्रा में जप्त की गई। संपूर्ण माल बिना लायसेंस के रखने व विक्रय करने पर प्रकरण धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। मौके पर ही पंचान उपस्थित साक्षियों के समक्ष शराब जप्त की गई। आरोपी राकेश कटारा को धारा 35 BNS की नोटिस देकर विधिवत गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से 36 बीयर पावर कुल कंपनी, देशी प्लेन शराब  100 क्वार्टर,लंदन प्राइड 51 क्वार्टर,रॉयल सिलेक्ट –36 क्वार्टर,पावर 10000 स्ट्रॉन्ग बीयर  30 केन

कुल 72.6 लीटर अवेध शराब जिसकी अनुमानित लागत करीब 28 हजार 350 रुपए की जप्त की गई।

पुलिस की टीम में प्रशिक्षु डीएसपी/थाना प्रभारी अनीषा जैन, आरक्षक बिल्लरसिंह, सैनिक  शंकरलाल की सराहनीय भूमिका रही।

News Mp 24
Author: News Mp 24

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई