खेत से सात हजार कीमत के लोहे के इंगल सरिया चुराने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार आरोपी की तलाश जारी

SHARE:

रतलाम जिले के  सैलाना  थाना क्षेत्र के  धामनोद चौकी पुलिस ने  तीन दिन पूर्व खेत से चोरी गए लोहे के सरिए इंगल के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

चौकी प्रभारी आनंद बागवान ने बताया कि   दुर्गाबाई पति स्व. रमेशचंद्र सिंगाड़ निवासी एकलव्य कालोनी सैलाना ने पुलिस चौकी धामनोद पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि  वह शासकीय सांदीपनी उ.मा.वि. सैलाना में भूत्य की नौकरी करती है 26 नवंबर को सुबह 11 बजे में ग्राम खेड़ी स्थित खेत पर गयी तब उसे दो लड़के  खेत पर बनी बिना दरवाजे की झोपडी  से एक प्लास्टिक के कट्टे में कुछ सामान चुराकर  मोटरसाईकल पर जाते नजर आए। शोर मचाने पर  मेरे खेत के पड़ोसियों योगेश निनामा एवं धर्मेन्द्र शर्मा ने भी उन्हें दौड़कर पकड़ने की कोशिश की परतु ये लोग पकड़ में नहीं आये और मोटरसाईकल से खेड़ी तरफ भाग गये। बाद मैंने अपनी झोपड़ी में जाकर देखा तो लोहे के 05 एंगल एवं सरिचे के टुकड़े लगभग 30 किलो जो से मैंने रस्सी से बाँधकर रखे थे, वहाँ पर नहीं थे। जिसकी कीमत लगभग सात हजार रूपये थे। पड़ोसियों ने बताया  कि भागे हुए दोनों व्यक्ति का नाम पवन उर्फ भोला भील एवं धर्मेंद्र बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर  थाना सैलाना पर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में एसडीओपी महोदय  नीलम बघेल के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना के आधार पर पहले चोरी में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल की तलाश करते हुए मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एवं नामजद आरोपी धर्मेंद्र एवं भोला की तलाश कर  चोरी गए लोहे के एंगल और सरिया 31 किलो जप्त किया गया। आरोपी धर्मेंद्र से पूछताछ करते चौकी धामनोद क्षेत्र के अन्य अपराध में फरियादी मोहनलाल पाटीदार के साथ हुई झपटमारी की घटना में आरोपी शिवनारायण पिता रघुनाथ पाटीदार निवासी धामनोद के साथ मिलकर की गई घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।एवं थाना क्षेत्र में अन्य अपराध की घटना करना भी स्वीकार किया है। उक्त घटना में आरोपी शिवनारायण पाटीदार की तलाशजारी है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक चोरी गया माल बरामद करते हुए  आरोपी धर्मेंद्र पिता प्रकाश निनामा  निवासी दीनदयाल नगर धामनोद  तथा एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लिया है।

चोरी की वारदात का खुलासा करने में सैलाना थाना प्रभारी पिंकी आकाश, चौकी प्रभारी धामनोद उपनिरीक्षक आनंद बागवान, प्रधान आरक्षक हेमंत जाट,  संदीप भदोरिया, महेंद्र सिंह राठौड़, आरक्षक रंजीत सोलंकी, सैनिक धर्मेंद्र जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

News Mp 24
Author: News Mp 24

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई