शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने मांडव के एतिहासिक भौगोलिक सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी ली

SHARE:

सैलाना।सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल  के 100 सदस्यीय दल द्वारा मांडव की ऐतिहासिक , भौगोलिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी एवं ज्ञानवर्धन हेतु शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मांडव के जहाज महल ,, हिंडोला महल , चंपा बावड़ी ,होशंगशाह का मक़बरा एवं रानी रूपमती महल को दिखाया गया ।


विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक वैभव दुबे , अशोक सिंह गौर , पलक विश्वकर्मा ,शारदा गौड़ एवं नवीन उपाध्याय भी इस दल में शामिल थे ।
विद्यार्थी इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर जिज्ञासा उत्साह और आनंद से सराबोर थे। कक्षा 7 की छात्रा अंजली सोनी ने बताया कि इस तरह की यह मेरी पहली ज्ञानवर्धक ट्रिप थी । जिसके द्वारा मुझे बहुत कुछ जानने को मिला ।
भ्रमण का आरंभ बिलपांक के प्रसिद्ध ऐतिहासिक विरूपाक्ष मंदिर के दर्शन के साथ हुआ । जहां इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की पौराणिक कथाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।


संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा झंडी दिखा कर दल को रवाना किया.एव वापसी पर इस सफल शैक्षणिक भ्रमण टीम का अभिनन्दन किया गया ,और विद्यार्थियों को कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण आपके जीवन के लिए उपयोगी और मार्गदर्शी रहेगा। क्योंकि पुस्तकों के ज्ञान को हम इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से व्यावहारिक तौर पर समझ सकते हैं ।

News Mp 24
Author: News Mp 24

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई