
आदिवासी अंचल में बढ़ते सड़क हादसों के बीच शुक्रवार को एक और बदनुमा दाग उस वक्त लग गया जब शाम छः बजे सड़क दुर्घटना में घायल सैलाना के पूर्व विधायक लाहलिंग देवदा की असामाइक मौत की खबर मिली।
रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले दो पहिया वाहन चालको की लापरवाही से अनेक घरों के चिराग बुझ चुके है और स्वयं भी मौत का शिकार बन रहे है फिर भी युवाओं के वाहनों की गति कम होने का नाम भी नहीं ले रही है।
ताजा घटनाक्रम में लापरवाह तेजगति बाइक सवार युवक ने क्षेत्र के पूर्व विधायक लाहलिंग देवदा को मौत की नींद सुला दिया।
बताया जाता है की बुधवार की
शाम करीब 6:30 बजे देवदा छावनी भावर स्थित अपने घर के बाहर टहल रहे थे तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने देवदा को जोरदार टक्कर मार दी।घटना के बाद बेहोशी की हालत में देवदा को बाजना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा चिकित्सको ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रतलाम रेफर किया गया लेकिन सुधार नहीं होने से तत्काल गुजरात के बड़ोदरा ले जाया गया।सिर में गहरी चोट के चलते ब्रेन हेमरेज की हालत में बड़ौदा के सयाजी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सको की देखरेख में देवदा को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया , जहां शुक्रवार शाम करीब छह बजे इलाज के दौरान देवदा ने अंतिम सांस ली।
क्षेत्र की राजनीति में कदम रखते हुए 1977 में बाजना ग्राम पंचायत के सरपंच बनने के बाद कांग्रेस के टिकिट पर 1993 में विधायक बने। बदलते राजनीतिक समीकरण के चलते लाहलींग देवदा कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले गए और फिर कांग्रेस में वापसी की लेकिन अपने आपको असहज महसूस करते हुए एक बार फिर भाजपा का दामन थाम लिया।
पूर्व विधायक देवदा की पार्थिव देह बड़ौदा गुजरात से उनके गृह ग्राम छावनी भावर लाई गई आज दोपहर में मुक्तिधाम पर देवदा की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण,राजनेतिक दल के नेता,समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।मुक्तिधाम पर उनके जेष्ठ पुत्र मानसिह और मुन्नालाल ने मुखाग्नि दी।








