दुकान बंद करते वक्त  आदिवासी नेता पूर्व सरपंच धीरजी निनामा की सर्प दंश से मौत

SHARE:


रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ी खुर्द निवासी पूर्व सरपंच धीरजी पिता खातू निनामा देर रात जब अपनी दुकान बंद कर रहे थे तभी अचानक किसी जहरीले जानवर के काटने पर अचेत हो गए ग्रामीणों के अनुसार निनामा सर्पदंश का शिकार हो गए।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल सरवन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉ. रविंद्र डामोर ने परीक्षण के बाद निनामा को मृत घोषित कर दिया।
निनामा पूर्व विधायक प्रभुदयाल गेहलोत एवं गेहलोत परिवार के बेहद करीबी रहे तथा क्षेत्र में असरदार कांग्रेस नेता के रूप में जाने जाते थे।
इधर निनामा की आकस्मिक मौत की खबर मिलते ही गृह ग्राम और आसपास के गांवों में शोक की लहर फैल गई।
आज उनके अंतिम
संस्कार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र शुक्ला, युवा कांग्रेस नेता हनि गेहलोत,दिलीप कुमावत, जनपद सदस्य संजय आशर्मा, सुनील गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।

News Mp 24
Author: News Mp 24

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई