
सैलाना।रतलाम जिले के सैलाना में SIR की प्रकिया को शत प्रतिशत पूर्ण करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है ।इसी अभियान के तहत तहसीलदार कुलभूषण शर्मा,राजस्व निरीक्षक कोमल चारेल, कस्बा पटवारी कैलाश वड़ख्या ने BLO के वार्डों में जा कर SIR के प्रति चल रही प्रकिया की जानकारी ली गई साथ ही साथ कमजोर चल रहे BLO को 100 प्रतिशत कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उनके सुझाव मांगे गए।

इस कार्य की प्रक्रिया में आने वाली दिक्कत को समझा और बीएलओ को समझाकर कार्य को गति दी।साथ ही शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले BLO को आगे के कार्य की रूपरेखा बताई। तहसीलदार कुल भूषण शर्मा ने बताया कि सैलाना के लगभग 11 भाग में से दो BLO द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया वहीं लगभग 5 BLO अभी 90 प्रतिशत से ऊपर कार्य कर चुके है।जिसे शीघ्र पूर्ण किए जाने की संभावना है।






