खाद वितरण में अनियमितताओं की जांच की जाए विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर को लिखा पत्र

SHARE:

सैलाना ।विधानसभा क्षेत्र में किसानों को खाद वितरण में हो रही अनियमितताओं को लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मिशा सिंह को पत्र लिखकर जांच की मांग की।

विधायक डोडियार ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न कृषि सहकारी समितियों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिले से खाद की खेप निकलने के बाद जब वह क्षेत्र की समितियों तक पहुंचती है तो उसकी मात्रा में कम हो जाती है। कई बार तो खाद और बीज रास्ते में ही गायब हो जाने की शिकायतें सामने आ रही है।

डोडियार ने कहा कि क्षेत्र में निजी खाद विक्रेता एवं व्यापारी शासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं कर रहे, जिससे किसानों से मनमाने दामों पर खाद बेची जा रही है। इन परिस्थितियों के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और समय पर खाद न मिलने से खेती कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
जनहित में इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए और किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सभी निजी विक्रेताओं को शासन द्वारा निर्धारित दर सूची दुकानों पर प्रदर्शित करने के लिए अनिवार्य निर्देश जारी किए जाएं।
विधायक डोडियार ने कहा कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए की गई कार्रवाई की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और कृषि कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

News Mp 24
Author: News Mp 24

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई